मनोरंजन l जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें अधिक पेन किलर का सेवन करने के बाद उल्टी हो रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भीर्ती कराया गया था। अभिषेक बच्चन भोपाल पहुंचे थे। कल देर रात नानी इंदिरा भादुड़ी का हाल जानने ,इससे पूर्व उनकी बेटी रीता वर्मा ने भी अस्पताल पहुंकर उनका हालचाल लिया। कहा जा रहा है कि आज अमिताभ बच्चन भी भोपाल आ सकते है.
अभिषेक बच्चन अपनी नानी से मुलाकात करने भोपाल पहुंचे थे। यहां उन्होंने अस्पताल में इंदिरा भादुड़ी से मुलाकात कर उनका हाल जाना। बता दें कि इंदिरा भादुड़ी 96 साल की हैं और पति तरुण भादुड़ी के निधन के बाद से वो श्यामला पहाड़ी स्थित अंसल प्लाजा में अकेले रहतीं हैं।