दंतेवाड़ा l जिला अस्पताल के कई मामलों की अभी जांच चल ही रही है. इनमें से फर्जी चेक आहरण के मामले में अस्पताल के अकाउंटेंट सहायक ग्रेड 2 अभिजीत सिंह चौहान पर एफआईआर भी दर्ज हो गई है. इसके बाद अब जिला अस्पताल में फिर से हड़कंप मच गया. बाबू पर एफआईआर दर्ज होने के बाद अब वेंडर्स की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं. माना जा रहा है कि इस फर्जीवाड़े में और भी नाम सामने आ सकते हैं.
66 लाख 75 हजार 850 रुपये फर्जी चेक से आहरण होने का खुलासा हुआ था. इसके बाद जिला अस्पताल के सिविल सर्जन कार्यालय के बाबू और अन्य पर नामजद एफआईआर दर्ज हो गई है. पुलिसिया कार्रवाई में अन्य आरोपियों की तलाश में दंतेवाड़ा पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अफसर जांच की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
चेक से पैसा कैश करने वाले फर्म सरताज ग्लास दुकान 15.52 लाख रुपये, सौरभ ट्रेडर्स 17लाख रुपये, एम ब्रदर्स, आयुष इलेक्ट्रिकल्स को 2-2 लाख के तीन चेक के साथ कुछ व्यक्तिगत खातों में पैसा ट्रांसफर बैंक डिटेल पर दिख रहा है.
इन फर्मो की भूमिका इसलिए सन्देह के दायरे में है, क्योंकि फर्म के वेंडर्स के नाम पर सीधे चेक काटे गए हैं. जारी रकम फर्म के वेंडरों ने बैंक से आहरण की है. जानकारी के मुताबिक फर्म के वेंडरों ने सांठ-गांठ कर जीएसटी की रकम 18% काटते हुए इन रुपयों की बंदरबांट की है.