रायपुर l . चार आईपीएस अधिकारियों को सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंपी है.यह खबर देर शाम रायपुर से आई है. आईपीएस दीपांशु कबरा को ADG अजाक और प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय बनाया गया.
दीपांशु काबरा ADG पुलिस मुख्यालय अटैच थे. आईपीएस आनंद छबड़ा को आईजी ट्रेनिंग पुलिस मुख्यालय पदस्थ किया गया. आनंद छबड़ा आईजी पुलिस मुख्यालय अटैच थे. आईपीएस ध्रुव गुप्ता को आईजी cctns और scrb PHQ बनाया गया है. ध्रुव गुप्ता पहले आईजी PHQ अटैच थे. आईपीएस अरविंद कुजूर को DIG PHQ से DIG CAF PHQ बनाया गया है.