छत्तीसगढ़ l छत्तीसगढ़ में आज से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का महापर्व शुरू हो रहा है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बालोद जिले के गुण्डरदेही विकासखंड के ग्राम भांठा गांव में धान खरीदी केंद्र का उद्घाटन करेंगे. इसके लिए प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में आज यानी 14 नवंबर समर्थन मूल्य पर धान खरीदी योजना की शुरुआत होने जा रही है. जिसके लिए शासन प्रशासन ने सभी इंतजाम पूरे कर लिए हैं. शासन की तरफ से 100% ऑनलाइन और ऑफ लाइन टोकन काटने की व्यवस्था की गई है. साथ ही धान खरीदी केंद्रों पर नमी मापक यंत्र के साथ बोरे बरदानों की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर दी गई है, इस बार भी धान खरीदी 50% नए और 50% पुराने बारदानों में की जाएगी…
बीते वर्ष धान खरीदी के लिए टोकन के लिए रात में लगने वाली लंबी लंबी कतारों के बाद मीडिया में आई खबरों पर संज्ञान लेते हुए शासन ने इस बार 100% टोकन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से काटने की सुविधा दे दी है.