मनोरंजन l एक्ट्रेस अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अपने रिलेशनशिप और तलाक की अफवाहों से घिरे हुए है कुछ समय से दोनों इवेंट्स और फंक्शन्स में अलग-अलग नजर आने लगे हैं. हाल ही में अभिषेक के दोस्त और अभिनेता-निर्माता निखिल द्विवेदी ने इस कपल के रिश्ते को लेकर बात किया है.
निखिल द्विवेदी नेअपने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘जब पति-पत्नी होते हैं, तो वो हमेशा पति-पत्नी ही होते हैं. हमने उन्हें कभी अलग नहीं देखा. निखिल ने भी दोनों की प्रोफेशनलिज्म की सराहना भी किया है. उनके निजी रिश्ते के बावजूद, वह सेट पर हमेशा बहुत पेशेवर रहते थे. ऐश्वर्या और अभिषेक ने कभी भी अपनी निजी जिंदगी को अपने काम के आड़े नहीं आने दिया. अब जब उनके अनप्रोफेशनल व्यवहार के बारे में अफवाहें थीं, तो निखिल द्विवेदी (Nikhil Dwivedi) ने कहा, ‘अगर लोग कहते हैं कि वह अनप्रोफेशनल थे, तो यह गलत है. वे दोनों बहुत पेशेवर थे और हाँ, वे युगल भी थे. निखिल ने अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ ‘रावण’ में काम किया है.