रायपुर। सौम्या चौरसिया, मनोज सोनी और रोशन चंद्राकर को EOW ने कोर्ट में किया पेश, आबकारी घोटाले में तीन आरोपियों के खिलाफ पूरक चालान किया प्रस्तुत.
आर्थिक अपराध शाखा (EOW)और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने आय से अधिक संपत्ति मामले में सौम्या चौरसिया, कस्टम मिलिंग मामले में पूर्व एमडी मनोज सोनी और कारोबारी रोशन चंद्राकर को कोर्ट में पेश किया गया है. वहीं आबकारी घोटाला मामले में तीन आरोपियों अनिल टुटेजा, सुनील दत्त और विकास अग्रवाल के खिलाफ पूरक चालान पेश किया है.
सौम्या चौरसिया आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार को आज EOW ने कोर्ट में पेश किया. सौम्या चौरसिया पहले से ही कोयला घोटाले मामले में जेल में बंद हैं. 10 दिन की पुलिस रिमांड समाप्त होने के बाद उन्हें ACB/EOW की विशेष अदालत में पेश किया गया.
मनोज सोनी और कारोबारी रोशन चंद्राकर कस्टम मिलिंग घोटाले में गिरफ्तार को भी EOW ने कोर्ट में पेश किया. इनकी 15 दिन की पुलिस रिमांड समाप्त हो गई थी. हालांकि, EOW ने उनकी और रिमांड की मांग नहीं की.
EOW ने आज आबकारी घोटाले में तीसरा पूरक चालान कोर्ट में पेश किया. यह चालान करीब 2,000 पन्नों का है, जिसमें तीन आरोपियों- अनिल टुटेजा, सुनील दत्त, और विकास अग्रवाल के खिलाफ दस्तावेज शामिल हैं