बस्तर l नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबल लगातार अभियान चला रहे हैं. छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से छत्तीसगढ़ का बस्तर संभाग नक्सल प्रभावित माना जाता है, लेकिन इस साल यहां पर लगातार सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया है, जिसका असर बस्तर इलाके में दिखा है. बस्तर आईजी का दावा है कि अब माओवाद सिमट रहा है और नक्सल प्रभावित क्षेत्र भी कम हो रहा है. उन्होंने बताया कि बस्तर में इस साल (2024) अलग-अलग मुठभेड़ में 197 माओवादी ढेर हुए हैं. जबकि सुरक्षाबलों को बड़ी संख्या में हथियार भी मिले हैं, इसके अलावा अतिनक्सल प्रभावित इलाकों में भी सुरक्षाबलों ने अपने कैंप खोले हैं.
आईजी सुंदरराज पी ने बताया किबस्तर संभाग के नक्सल मोर्चे पर इस साल फोर्स को रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल हुई है. पिछले 11 महीने में बस्तर संभाग में नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों और पुलिस की अलग-अलग 98 मुठभेड़ हुई हैं, जिसमें फोर्स ने 197 माओवादियों को ढेर किया है. इतना ही नहीं फोर्स को इन मुठभेड़ों में 230 से अधिक हथियार बरामद करने में भी सफलता हासिल हुई है. साल 2024 फोर्स के लिए सफलता वाला साल रहा है.