Train Accident l पैसेंजर ट्रेन ट्रक से टकरा गई। जिससे ट्रेन की एक बोगी डिरेल हो गई। हालांकि इस हादसे में किसी भी प्रकार की कोई हताहत की खबर नहीं है। लेकिन हादसे से यात्रियों में अफरातफरी मच गई।, हावड़ा-नई दिल्ली रेलखंड पर नावाडीह रोहिणी के पास आसनसोल मेमू पैसेंजर ट्रेन की एक ट्रक से टक्कर हो गई। जिसके बाद ट्रेन की एक बोगी बेपटरी हो गई। ट्रेन और ट्रक की जोरदार टक्कर में ट्रक काफी क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत की सूचना नहीं है।
सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी, जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची है। इस घटना में ट्रेन की एक बोगी डिरेल हुई है जिसे पटरी पर लाने और रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने का काम जारी है।