ऑटोमोबाइल l बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ गई है। इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के बीच होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) जल्द ही अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda Activa E को लॉन्च करने जा रहा है। जानकारी के अनुसार ये लॉन्चिंग 27 नवंबर को हो सकती है। भारत में ये कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक वाहन होगा। जानकारी के अनुसार स्कूटर हाई रेंज के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।
एक्टिवा ई दो वेरिएंट में आ सकती है। इनमें से एंट्री-लेवल वेरिएंट में एक बेसिक टीएफटी डिस्प्ले होगा, जबकि हाई-एंड वेरिएंट में ग्राहकों को मल्टी-क्लर्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है। प्रीमियम वेरिएंट का डिस्प्ले बैटरी चार्ज, बची हुई बैटरी की रेंज, स्पीड और राइड मोड सहित जरूरी जानकारी देगा। इसके अलावा, यह टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल जैसी खासियतों से लैस होगा
स्टैण्डर्ड मोड में फुल चार्जिंग के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 104 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगा। एक्टिवा ई में एक स्पोर्ट मोड भी शामिल होगा, जो कम रेंज की स्थिति में हाइटेज थ्रॉटल रिस्पॉन्स ऑफर करेगा। पावरट्रेन डिटेल्स की बात करें तो स्कूटर में बजाज चेतक और विडा वी1 जैसे कॉम्पिटीशंस की तरह स्विंगआर्म-माउंटेड मोटर का दी जा सकती है।