मनोरंजन l कश्मीरा शाह एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की पत्नी का हाल ही में भयानक एक्सीडेंट हुया था. इसके बारे में उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर बताया था, जहां उनके कपड़े खून से सने नजर आए थे. अपना हेल्थ अपडेट देते हुए अपनी हालत सभी को दिखाया है. इसके साथ इमोशनल नोट भी शेयर किया है.
सोशल मीडिया में कश्मीरा शाह ने सोशल मीडिया के फैंस और फैमिली मेंबर्स को शुक्रिया किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि वह फिलहाल लॉस एंजिलेस में हैं. जहां उनकी फैमिली रहती है. उन्होंने कहा कि सभी की प्रार्थनाओं का असर है कि वह आज सही सलामत है.. इसी के साथ एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर की जहां वह बेड पर आराम करती दिख रही हैं. उनकी नाक पर पट्टी बंधी हुई है.
कश्मीरा शाह नोट शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं एक्सीडेंट के वक्त शीशे से टकराई. ये इतना भयानक था कि मेरा पूरा चेहरा तबाह हो सकता था. इमोशनली भी मैं काफी इफेक्ट हुई हूं. फिलहाल मेरी सिर्फ नाक पर चोट आई है. उस वक्त मैं अपने दोस्तों और परिवार से दूर थी. फिलहाल मैं लॉस एंजिल्स में थीं. कल तक मेरी पट्टी भी हट जाएगी. इस चोट के निशान से मुझे ये सीख मिली है कि लाइफ बहुत छोटी होती है और हमें हर दिन ईश्वर का शुक्रगुजार होना चाहिए.’ ‘मैं फिर से आप सभी का शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होंने फोन से लेकर मैसेज तक मेरी हालत के बारे में पूछा. मेरी सलामती की प्रार्थना की. मैं सभी को जवाब नहीं दे पाई हूं. क्योंकि मैं दर्द में थी. मैं जल्द ही भारत आऊंगी और ये दर्दभरा पल भी बीत जाएगा.’
कश्मीरा शाह ने पति का भी जिक्र किया- उनके हसबैंड कृष्णा अभिषेकशूटिंग छोड़कर उनके पास आना चाहते थे. उन्हें भी चिंता हो रही थी, लेकिन एक्ट्रेस ने उन्हें आने नहीं दिया. वह नहीं चाहती कि मुझे देखकर वह कहे कि तुमने नाक काट दी.