खेल l सुरेश रैना आज 38वां जन्मदिन मना रहा है.अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और दमदार फील्डिंग से भारतीय टीम को कई बार जीत दिलाई है. वो ना सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट, बल्कि आईपीएल के भी दिग्गज खिलाड़ी माने जाते हैं. शानदार परफॉर्मेंस की वजह से उन्हें ‘मिस्टर आईपीएल’ के नाम से भी पहचाना जाता है.रैना की लव स्टोरी बेहद क्यूट है. वो कोच की बेटी पर ही दिल हार बैठे थे और उसे अपना जीवनसाथी भी बना लिया.सुरेश रैना की पत्नी का नाम प्रियंका चौधरी है, जो एक बिजनेसवुमेन हैं और Maate चाइल्ड केयर ब्रांड की को-फाउंडर हैं. प्रियंका के पिता तेजपाल चौधरी सुरेश रैना के पहले कोच थे. रैना और प्रियंका की पहली मुलाकात मुरादनगर में हुई थी. साल 2008 में एयरपोर्ट में मुलाकात के बाद उनकी प्रेम कहानी आगे बड़ी.
Suresh Raina Net Worth के बारे में बात करें तो उनकी कुल संपत्ति 25 मिलियन डॉलर (करीब 200 करोड़ रुपये) है. उनकी मंथली इनकम करीब 50 लाख रुपये है. रैना क्रिकेट से संन्यास के बाद कमेंट्री करते नजर आते हैं.