डोंगरगढ़ lएक सगाई समारोह के दौरान एक युवा जोड़े ने रिंग पहनाने के साथ ही एक दूसरे को हेलमेट पहनाकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया. जारवाही तहसील डोंगरगढ़ निवासी बीरेंद्र साहू ग्राम पंचायत भानपुरी में सचिव के पद पर कार्यरत हैं. उनकी सगाई ज्योति साहू डोंगरगांव करियाटोला निवासी से हुई. सगाई के दौरान दोनों ने रिंग पहनने की परंपरा के साथ हेलमेट पहनाने की अनूठी रस्म भी निभाई, समारोह में बीरेंद्र और ज्योति ने परिवार और समाज के समक्ष हाथ जोड़कर निवेदन किया कि “बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें.”
धर्मेंद्र साहू जो बीरेंद्र के बड़े भाई है को “हेलमेट संगवारी” के नाम से जाना जाता है. अब तक 1,000 से अधिक हेलमेट लोगों को दान किए हैं उन्होंने इस अभियान की शुरुआत अपने पिता की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद की. धर्मेंद्र बताते हैं कि हेलमेट नहीं पहनने के कारण हादसे में उनके के सिर पर गंभीर चोट लगी थी. तभी से उन्होंने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रण लिया. और नियमित रूप से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन करते हैं. समाज के विभिन्न वर्गों ने भी सराहना की है. डोंगरगांव के मीडिया साथियों ने उन्हें “हेलमेट संगवारी” का नाम दिया है, जो अब सड़क सुरक्षा का एक प्रतीक बन चुका है. सगाई में रिंग के साथ हेलमेट पहनाने की यह पहल उन सभी के लिए प्रेरणा है, जो सड़क सुरक्षा को हल्के में लेते हैं.