प्रियंका गांधी ने आज सुबह लोकसभा सांसद के रूप में शपथ ली. वायनाड की सांसद बनीं प्रियंका ने अपने हर अंदाज से केरल वासियों के लिए अपना प्रेम दिखाया. प्रियंका जब संसद में साड़ी पहन शपथ के लिए आईं तो हू-ब-हू अपनी दादी और देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह लग रही थीं. वजह थी प्रियंका की साड़ी…
शपथग्रहण के मौके पर केरल की पारंपरिक साड़ी ‘कासवु’ में नजर आई. ये साड़ी खास थी क्योंकि ये केरल की पारंपरिक साड़ी मानी जाती है. स साड़ी के किनारे पर सुनहरे ब्रोकेड का काम होता है, जिसे कासवु कहते हैं. कासवु शब्द का मतलब होता है ज़री, यानी पारंपरिक रूप से महीन सोने या चांदी से बना धागा.
इसी शपथ ग्रहण के दौरान मल्लकार्जुन खड़गे इंदिरा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते नजर आए. तब सभी का ध्यान गया कि संसद में लगी इंदिरा गांधी की तस्वीर में वह ठीक ऐसी ही साड़ी में नजर आ रही हैं. राहुल गांधीअपने मोबाइल में उनकी तस्वीर लेते हुए नजर आए. राहुल गांधी ने बहन की ये तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है. दरअसल प्रियंका गांधी केरल की वायनाड सीट से उपचुनाव में निर्वाचित हुई हैं, जिसपर राहुल गांधी निर्वाचित हुए थे. लेकिन दो सीटों से चुनाव जीतने की वजह से उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी. इसके बाद वहां हुए उपचुनाव में प्रियंका गांधी सदन पहुंची हैं.