रायपुर l भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस की धान खरीदी केंद्र चलो अभियान पर पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू ने कहा कि प्रदेश में धान खरीदी की व्यवस्था बदहाल है. किसानाें में नाराजगी है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूरे प्रदेश की धान खरीदी की जांच लिए के लिए समिति बनाई है. रायपुर की समिति ने खरीदी केंद्रों का जायजा लिया, जिसमें पता चला कि धान तौलने में अनियमितता बरती जा रही है. कहा कि प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान नहीं खरीदा जा रहा है. टोकन के लिए ऑनलाइन खरीदी की व्यवस्था की गई है, ऑनलाइन ऐप में कई गड़बड़ियां है. धान खरीदी का एक मुश्त 3100 रुपए किसानों को नहीं दिया जा रहा है. धान का उठाव नहीं होने के कारण धान खरीदी केन्द्रों में कई परेशानियां हो रही है.
Trending
- मैं इस साल के अंत में भारत आने के लिए उत्सुक हूं- एलन मस्क
- अर्जुन बाबूता ने ओलंपिक चैंपियन शेंग लिहाओ के पीछे रजत पदक जीता
- सूर्या की ‘रेट्रो’ को यू/ए सर्टिफिकेट मिला
- चौथी, पांचवीं, सातवीं और आठवीं का कोर्स बदला, उपलब्ध नहीं एनसीईआरटी की किताबें
- भाजपा आज से शुरू कर रही “वक्फ सुधार जन जागरूकता अभियान”
- दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट
- ठगी के जाल में फंसे सैकड़ों लोग
- दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके से लोग हुए परेशान