छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी और कड़ी कार्यवाही करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके तहत बस्तर के नक्सल प्रभावित जिलों में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को नेस्तनाबूत करने का अभियान तेज कर दिया है। जिसके चलते धीरे-धीरे बस्तर क्षेत्र से नक्सलियों के पांव उखड़ते जा रहे है।
हाल ही में हुए मुठभेड़ों में बड़ी संख्या में इनामी नक्सली ढेर किये गये है। इससे उत्साहित होकर अब सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के सुरक्षित ठिकानों पर भी अपनी नजरें गड़ा रखी है। खासतौर पर अबूझमाड़ में जहां आज तक सुरक्षाबल नहीं पहुंच पाया है। वहां भी सुरक्षाबल के जवान अपना सिकंजा कस रहे है और अबूझमाड़ का बहुत बड़ा इलाका सुरक्षाबलों के कब्जे में आ गया है।