रायपुर। नई दिल्ली में Nexus of good Foundation की ओर से मनेंद्रगढ़ डीएफओ IFS मनीष कश्यप को महुआ बचाओ अभियान के लिए सम्मानित किया गया. अवार्ड के संस्थापक रिटायर्ड IAS अनिल स्वरूप और रिटायर्ड IPS पद्मश्री प्रकाश सिंह ने अपने हाथों से पुरस्कार प्रदान किया.
120 विभिन्न NGO और अधिकारियों ने अपने अभिनव पहल और प्रभावपूर्ण कार्यों को लेकर सम्मान के लिए देश के विभिन्न कार्यों को लेकर आवेदन किया था, जिसमें से 22 को चयनित किया गया. चयन करने के लिए UPSC के पूर्व चेयरमैन दीपक गुप्ता और अधिकारियों की ज्यूरी गठित की गई थी. छत्तीसगढ़ से इस वर्ष IFS मनीष कश्यप और NGO लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन को इसके लिए चुना गया. देश के 4 IAS और 2 IFS को अवार्ड से सम्मानित किया गया. शेष 16 विभिन्न संस्था और NGO है.
‘महुआ बचाओ अभियान इस वर्ष काफ़ी लोकप्रिय रहा. वनमंडलधिकारी मनीष कश्यप के पहल से पहली बार गाँव के बाहर ख़ाली पड़े ज़मीन और खेतों में महुआ के पौधे लगाये जा रहे है जिसकी सुरक्षा ट्री गार्ड से हो रही है. अब तक 47 गाँव में लगभग 4,500 ग्रामीणों के खेतों और ख़ाली पड़े ज़मीन में 30,000 महुआ के पौधे लगाये जा चुके है. ग्रामीणों में पौधे के साथ ट्रीगार्ड मिलने से इस योजना में ज़बरदस्त उत्साह है.10 वर्ष में ही महुआ परिपक्व हो जाता है. एक महुआ के पेड़ से आदिवासी परिवार औसतन 2 क्विंटल फ़ुल और 50 किलो बीज प्राप्त कर लेता है जिसकी क़ीमत लगभग 10 हज़ार है. नये पेड़ से पुनरुत्पादन भी बढ़ेगा और महुआ का उत्पादन भी. इसके अलावा पेड़ बढ़ने से सॉइल इरोशन भी कम होगा और पर्यावरण को भी फायदा होगा.