मनोरंजन l पीसीओएस या पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम (polycystic ovary syndrome symptoms)महिलाओं के प्रजनन सिस्टम से जुड़ी हुई एक बीमारी है जो कम उम्र की महिलाओं और लड़कियों में भी तेजी से बढ़ रही है। कुछ समय पहले बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने बताया कि उन्हें पीसीओएस है और वे लम्बे समय से इस बीमारी को मैनेज करने के लिए कोशिश कर रही हैं। सोनम कपूर (Sonam Kapoor Diseases) ने एक प्रोग्राम में बात करते हुए खुलासा किया कि उन्हें टीनएज में पता चल गया था कि उन्हें पीसीओएस है।
सोनम कपूर ने कहा कि वे छोटी उम्र से ही पीसीओएस की समस्या है। पीसीओएस की वजह से सोनम कपूर के शरीर में कई तरह के बदलाव (changes in body due to PCOS) दिखे। सोनम ने बताया कि उनके चेहरे पर बालों की ग्रोथ बहुत ज्यादा थी जिसकी वजह से कई बार उनका मजाक भी उड़ाया गया। वहीं, सोनम कपूर का वजन भी बहुत अधिक था। ओवरवेट होने की वजह से सोनम कपूर को बहुत अधिक परेशानियां भी हुईं। बता दें कि, सोनम कपूर ने बाद में अपना वजन कम किया और खुद को फिट बनाने के दिशा में बहुत मेहनत की।
पीसीओएस की मरीजों में हार्मोनल एक्ने (Hormonal acne in PCOS) की समस्या भी बहुत कॉमन है। सोनम ने बताया कि, हाई स्कूल के दिनों में जब लड़कियां अपनी स्किन और लुक्स को लेकर काफी सजग रहती हैं। ऐसे में सोनम कपूर का चेहरा एक्ने से भरा हुआ था। साथ ही चेहरे पर बाल (hormonal hair) अधिक होने से भी सोनम बहुत परेशान रहती थीं।