खेल l रविचंद्रन अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट में अब नहीं दिखेंगे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना आखिरा इंटरनेशनल मैच खेला. गाबा टेस्ट मैच के बाद अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. अश्विन के संन्यास की खबर सुनकर विराट कोहली इमोशनल हो गए. कोहली ने कहा कि अश्विन के मुंह से रिटायरमेंट की खबर सुनकर वह 14 साल पुरान फ्लैश बैक में चले गए. उन्होंने अश्विन के साथ पुराने दिनों को याद किया जब 14 साल पहले विराट और अश्विन ने साथ में ड्रेसिंगरूम साझा किया था. कोहली ने कहा कि मैंने तुम्हारे साथ बिताए हर एक पल का लुत्फ उठाया है. आप एक शानदार खिलाड़ी हो. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा.
आर अश्विन (R Ashwin Retire) के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने ट्वीट किया, ‘मैंने तुम्हारे साथ 14 साल खेला.आज जब तुमने ये बताया कि तुम रिटायर हो रहे हो, ये सुनकर मैं काफी भावुक हो गया. पुरानी यादें ताजा हो गईं. ऐश तुम्हारे साथ बिताए गए हर एक लम्हे को मैंने पूरा एंज्वॉय किया है.’ तीसरे टेस्ट में विराट और अश्विन का पांचवें दिन के खेल के दौरान का एक वीडियो और फोटो वायरल रहा है जिसमें दोनों खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में बैठे हैं.इस दौरान अश्विन कुछ विराट से कहते हैं जिसके बाद कोहली उन्हें गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
बारिश के कारण बार बार बाधित हुआ ब्रिसबेन टेस्ट आखिरकार पांचवें दिन बुधवार को ड्रॉ पर रहा. जिससे भारत ने राहत की सांस ली होगी.भारत ने 9 विकेट पर 252 रन से आगे खेलते हुए 24 गेंद में 8 रन और जोड़े. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 7 विकेट पर 89 रन के स्कोर पर घोषित करने का साहसिक फैसला लेकर भारत को 275 रन का लक्ष्य दिया. बारिश के कारण सुबह के सत्र में खेल नहीं हो सका और अब नतीजा निकलने के लिये पर्याप्त समय नहीं बचा देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने विकेट की चिंता किए बिना ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.सीरीज का चौथा टेस्ट बॉक्सिंग डे पर मेलबर्न में शुरू होगा. यह टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा.
कोहली ने लिखा, ‘भारतीय क्रिकेट में आपका स्किल और मैच जीतने का योगदान शानदार रहा. आपको हमेशा भारतीय क्रिकेट में लीजेंड के तौर पर याद रखा जाएगा. आपको और आपकी फैमिली के लिए भविष्य के लिए शुभकामनाएं.’ बिजली कड़कने और बारिश के कारण पहले सत्र में 24 गेंदें ही डाली जा सकी. गाबा पर भारत की पहली पारी 260 रन पर खत्म होने के साथ ही खराब मौसम की चेतावनी डिजिटल स्कोरबोर्ड पर दिखाई गई.