मनोरंजन l तब्बू 53 की उम्र में एक्ट्रेस सिंगल लाइफ जी रही हैं. ऐसा नहीं है कि तब्बू के रिलेशनशिप नहीं रहे. उन्होंने कई सितारों को डेट किया. एक अभिनेता के साथ तो तब्बू का 10 साल का रिलेशनशिप बताया जाता है. पर आखिर में दोनों अलग हो गए.बॉलीवुड सितारे अपने रिश्तों को लेकर खुलकर बात नहीं करते. तब्बू और नागार्जुन ने भी ऐसा ही किया. लेकिन दोनों की लव लाइफ के चर्चे खूब हुए. नागार्जुन पहले से ही शादीशुदा थे. दोनों ने सालों तक साथ समय बिताया. लेकिन आखिर में अलग हो गए. तब्बू अभी भी सिंगल लाइफ गुजार रही हैं.
नागार्जुन ही नहीं, उनकी दूसरी पत्नी अमला के भी तब्बू के अच्छे रिश्ते हैं. दोनों तब से दोस्त हैं जब नागार्जुन 21 साल के थे और तब्बू 16 साल की थीं. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘निन्ने पेल्लाडता’ के सेट पर हुई थी.तब्बू और नागार्जुन के रिश्ते पर अमला ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए प्रतिक्रिया भी दी थी. उन्होंने कहा था कि उनको पूरा विश्वास है और इस विश्वास को कोई भी नहीं हिला सकता. अमला ने ये भी कहा था, ‘मेरे घर में क्या हो रहा इसकी चिंता दूसरों को नहीं होनी चाहिए.’