भोपाल l भोपाल में एक महिला बैंक अधिकारी डिजिटल अरेस्ट का शिकार हो गईं. जालसाजों ने बैंक अधिकारी पर मनी लॉड्रिंग का आरोप करते हुए करीब 1 घंटे तक कमरे में बंद कर दिया था. मौके पर पहुंची असली पुलिस को देखकर ठग भाग गए. देश में इन दिनों डिजिटल अरेस्ट के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. डिजिटल अरेस्ट के जरिए जालसाज नई-नई तकनीक का इस्तेमाल करके लोगों को ठग रहे हैं. ऐसा ही एक मामला एमपी का राजधानी भोपाल से सामने आया है. जहां जालसाजों ने बैंक की असिस्टेंट मैनेजर प्रणाली टिकेकर को उनके ही घर के कमरे में एक घंटे तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा.
भोपाल के कोलार इलाके की है. जहां ठगों ने रविवार शाम को बैंक ऑफ इंडिया की असिस्टेंट मैनेजर को उनके ही घर के कमरे में डिजिटल अरेस्ट कर दिया. इस दौरान जालसाजों ने प्रणाली टिकेकर को आधार कार्ड, पेन कार्ड और एटीएम कार्ड के जरिए मनी लॉड्रिंग के दो करोड़ 56 लाख रुपए खाते में आने का डर दिखाया. कॉलिंग के दौरान जालसाजों ने कहा कि क्राइम ब्रांच दिल्ली ने आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, इस घटना पर जब संदेह हुआ तो महिला की सास ने इसकी जानकारी अपने रिश्तेदार को दी. रिश्तेदार वहां से कोलार थाने पहुंचे. इसके बाद रिश्तेदार पुलिस के साथ महिला के घर पहुंचे. असली पुलिस को सामने देखकर सायबर जालसाजों ने कुछ देर तक सवाल जवाब किए. इसके बाद कैमरा ऑफ कर भाग गए.