कारोबार l तेजी के साथ खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में बाजार पर दबाव देखा जा रहा है. निफ्टा 70 अंकों की गिरावट के साथ 23650 के नीचे कारोबार कर रहा है. टेक्निकल आधार पर यह 20 DEMA के नीचे आ गया है जो कमजोरी की तरफ इशारा कर रहा है. हालांकि, Q3 बिजनेस अपडेट्स के आधार पर स्टॉक और सेक्टर स्पेसिफिक एक्शन है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज ट्रेडर्स के लिए स्टॉक ऑफ द डे के तहत Reliance और Bajaj Auto में खरीद की सलाह दी है.
Bajaj Auto Futures के लिए 8750 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 8900 रुपए का पहला, 8975 रुपए का दूसरा औऱ 9050 रुपए का तीसरा टारगेट दिया गया है. ऑटो स्टॉक्स इस समय मजबूत नजर आ रहे हैं. दोपहिया वाहनों सेगमेंट में यह कंपनी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. Jefferies ने ऑटो सेक्टर पर रिपोर्ट जारी की है और टू-व्हीलर्स उसे ज्यादा पसंद आ रहे हैं. हालांकि, बजाज ऑटो के लिए टारगेट प्राइस को 13400 रुपए से घटाकर 10350 रुपए कर दिया गया है.
Reliance Futures के लिए 1227 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. पहला टारगेट 1260 रुपए और दूसरा 1275 रुपए का है. दो ग्लोबल ऐनालिस्ट Jefferies और Bernstein ने इस स्टॉक के लिए टारगेट घटाए हैं लेकिन वर्तमान स्तर से यह बड़ा है. जेफरीज का टारगेट 1690 रुपए और दूसरा 1520 रुपए का है.