खेल l भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराइउंडर युजवेंद्र चहल का उनकी पत्नी के साथ तलाक का मामला चर्चा में चल रहा है. इसी बीच, चहल ने एक स्टोरी शेयर करते हुए अपने मन की बात कही. इससे पहले दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया था. आइए आपको इससे जुड़ा पूरा मामला बताते हैं.युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के संभावित तलाक की अफवाहें उड़ीं. कहा गया कि दोनों ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया. इतना ही नहीं, दोनों ने एक-दूसरे के साथ की तस्वीरों को भी डिलीट कर दिया. कुछ रिपोर्टों में उनके करीबी लोगों के हवाले से तलाक को लेकर भी दावा किया गया.
इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए चहल ने लिखा, “कड़ी मेहनत लोगों के कैरेक्टर को स्पॉटलाइट में लाती है. आप अपनी यात्रा जानते हैं. आप अपना दर्द जानते हैं. आप जानते हैं कि यहां तक पहुंचने के लिए आपने क्या-क्या किया है. दुनिया जानती है, आप मजबूती से खड़े हैं. आपने पिता और मां को गर्व कराने के लिए पूरा पसीना बहाया. हमेशा एक गौरवान्वित बेटे की तरह सीना तान कर खड़े रहो.”
यूट्यूबर, डांस कोरियोग्राफर और डेंटिस्ट धनश्री से क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने 8 अगस्त 2020 को सगाई की थी. उन्होंने रियलिटी शो झलक दिख जा में भी हिस्सा लिया था और 22 दिसंबर 2020 को दोनों ने गुरुग्राम में एक निजी समारोह में शादी की थी. हाल के दिनों में धनश्री ने चहल के समर्थन में पोस्ट भी किए थे लेकिन फिर दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर जता दिया कि शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.