भोपाल l राजधानी भोपाल में फिट इंडिया क्लब का लोकार्पण एवं भूमि पूजन का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मंच पर मौजूद रहे सीएम डॉ मोहन यादव , केंद्रीय मंत्री मनसुख एल मांडवीय और खेल मंत्री विश्वाश सारंग.. सीएम डॉ यादव ने रिमोट दबाकर फिट इंडिया क्लब का अनावरण किया..केंद्रीय खेल मंत्री मांडवीय ने 335 खिलाड़ियों को किट प्रदान कि इसी के साथ मध्य प्रदेश के कई ज़िलों के खिलाड़ियों को संबोधन किया..

बता दें कि प्रदेश में पहला फिट इंडिया क्लब का लोकार्पण एवं भूमि पूजन भोपाल के गौतम नगर में किया गया है। खेलों बढ़ो इंडिया से जोड़ा जाएगा इस बात को मंत्री विश्वाश सारंग का अपने संबोधन में कहा है। इसी बीच सीएम डॉ मोहन यादव और केन्द्रीय मंत्री मांडवीय का स्वागत किया.. सारंग ने कहा हमें देश के लिए फिट होना है.. आजाद और चंदशेखर जैसा फिट होना है.

बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सबको फिट होना है.. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने अपने सम्बोधन में कहा प्रधानमंत्री का सपना है कि देश का युवा स्वस्थ रहे.. प्रधानमंत्री का सपना है कि देश का हर एक वर्ग फिट रहे..बच्चों से लेकर बुजुर्ग महिलाओं तक , उन्होंने कहा खेलने से व्यक्ति फिट रहता है साथ ही एकाग्रता आती हैं हालांकि उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अलग खेल खेलना चाहिए जिससे उसकी अलग पहचान बनती है। उन्होंने कहा ग्रास रूट से 2036 में ओलंपिक करना है मोदी का सपना है टॉप 5 में इंडिया को आना है.

.खेलो 9 से 15 साल के युवा को ट्रेंड करना है उसकी स्किल को पहचाना है..स्पोर्ट्स को 1 से 10 क्रम में लाना सिर्फ़ मोदी के नेतृत्व में हो पाएगा..मोदी ने कहा यूथ युवा देश के लिए जिए और विकसित भारत को जीना है..तब जाकर सपनों का भारत बनेगा ये मोदी ने कहा है, देश के युवाओं ने दिल्ली में मोदी के सामने अपना विजन रक्खा है.. जिसके बाद सीएम डॉ यादव ने अपने संबोधन में सभी नेताओं का स्वागत किया.. और कहा छोटे से गागर में सागर भरने का काम किया गया है..महाराणा प्रताप ने घोड़े पर बैठकर गौरव शाली लड़ाइयां लड़ी थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बार चेहरा याद कर लो आप ऊर्जा से भर जाएंगे..
सीएम यादव ने कहा गांव गांव गली गली फिट इंडिया पहुंचेगा..Mp सरकार के द्वारा इसको सेलेब्स में जोड़ा जाएगा..