कारोबार l कुछ वर्षों में SIP में निवेश काफी तेजी से बढ़ा है क्योंकि इसके जरिए आप छोटे-छोटे निवेश से बड़ा कॉर्पस बना सकते हैं. एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड्स में निवेश किया जाता है. लॉन्ग टर्म में ये स्कीम जितना प्रॉफिट देती है, उतना प्रॉफिट किसी सामान्य स्कीम में भी नहीं मिलता. आमतौर पर जब आप SIP शुरू करते हैं तो हर महीने आपके अकाउंट से पैसे कटते रहते हैं, लेकिन कभी-कभी परिस्थितिवश या लापरवाही में निवेशक SIP किस्त भरने में चूक कर जाते हैं. अगर आपसे एसआईपी की किस्त मिस हो जाती है तो आपके निवेश पर इसका क्या असर पड़ेगा?

SIP की किस्त अगर आपसे मिस हो जाती है तो आप पर जुर्माना नहीं लगाया जाता, लेकिन अगर आपके खाते में इतने पैसे नहीं है कि SIP के लिए पैसे कट सकें, इसके लिए बैंक आप पर पेनल्टी लगाते हैं; खाते में पर्याप्त राशि न होने पर बैंक 150 से ₹750 रुपए तक पेनल्टी लगा सकते हैं. ये चार्ज अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग तय होता है.
लगातार 3 किस्तें मिस होने पर दैनिक, साप्ताहिक, 15 दिन या मासिक SIP अपने आप कैंसिल हो सकती है. वहीं त्रैमासिक, द्वि-मासिक या लंबे अंतराल वाले SIP लगातार दो किस्त मिस होने पर रद्द हो जाती हैं.