टेक्नोलॉजी l सैमसंग ने S25, S25+ और S25 Ultra लॉन्च किया,सैमसंग की फ्लैगशिप गैलेक्सी सीरीज के स्मार्टफोन हो गए हैं. इन तीनों ही स्मार्टफोन में कई नए फीचर्स जोड़े हैं. साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को भी अपग्रेड किया है, जिससे यूजर्स के कई जरूरी काम चुटकियों में हो जाएंगे. साथ ही S25 सीरीज में गूगल के जेमिनी AI को भी जोड़ा गया है. आपको बता दें कि तीनों ही स्मार्टफोन की प्री बुकिंग आज यनी 23 जनवरी 2025 से शुरू हो गई है.

गैलेरी में फोटोज को फोटो सर्च को बेहतर बनाने के लिए नया Find Photo फीचर दिया गया है. अब आपको फोटो सर्च करने के लिए ज्यादा जद्दोजहद नहीं करनी होगी. इस AI फीचर के जरिए आपको कमांड देना होगा और तस्वीर आसानी से सर्च हो जाएगी. इसके अलावा Pixel-स्टाइल ऑडियो इरेजर फीचर अलग-अलग जगह से आ रही आवाज जैसे म्यूजिक, हवा, भीड़ को जोर के लेवल को कंट्रोल करेगा. साथ ही इसे मैन्युअली एडजस्ट भी कर सकते हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज में AI पर आधारित नाइट वीडियो मोड फीचर दिया गया है. इस फीचर के जरिए आप कम नॉइस और ज्यादा डिटेल्स के साथ बेहतरीन वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसके अलावा स्मार्टफोन में Now Brief विजेट को जोड़ा गया है. यह डिवाइस की लॉक स्क्रीन पर जरूरी जानकारी और शेड्यूल को दिखाता है. साथ ही आप स्क्रीन पर ही क्रिकेट या दूसरे स्पोर्ट्स के लाइव स्कोर और टेंपरेचर जैसी जानकारी का एक्सेस ले सकते हैं.