त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की बिसात बिछ चुकी है,,और दिग्गज मैदान में उतर चुके है,,जहां भाजपा ने भी अपना पत्ता खोल दिया है,,जिसमे सूरजपुर जिले के 4 नगरपंचायत व 1 नगरपालिका के लिए अध्यक्ष व पार्षदों की घोषणा किए जाने के बाद प्रेमनगर विधायक भुलन सिंह मरावी सभी सीटो पर जीत का दावा करते नजर आ रहे हैं,,वही भाजपा के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष मुरली सोनी ने कहा कि भाजपा एक संगठन के रुप में कार्य करती है और हर चुनौती व गुटबाजी से परे हट सभी सीटो पर जीत दर्ज करेगी,,जहां उन्होंने कुछ पार्षदों के नामों की घोषणा न किए जाने के सवालो का जवाब देते हुए कहा कि लिपकिय त्रुटी के कारण कुछ पार्षदों के नामों की घोषणा मे देरी हुई है

आज शाम तक सभी के नामों की सुची जारी कर दि जाएगी,,वही सूरजपुर नगरपालिका की प्रत्याशी देवंती साहु ने कहा कि पार्टी ने मौका दिया हैं इस मौके पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी और हर गरीब की मदद के लिए सदैव तत्पर रहुंगी,,जहां भाजपा प्रत्याशीयों के नामों की घोषणा के बाद चुनावी मैदान में उतर चुकी है तो वही दुसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी चयन के मामले में पिछड़ी हुई है,,वही संभवतः आज शाम तक कांग्रेस भी अपनी सुची जारी कर सकती हैं,,बहरहाल जहां भाजपा अपनी जीत के दावे करती नजर आ रही है तो वही कांग्रेस ने अपने पत्ते नहीं खोले है,,वही किए गए दावे कितनने मजबुत है और कितने खोखले यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा,,,,