नन्ही आद्या को मिला इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र…डीएम नेहा शर्मा के हाथों मिला सर्टिफिकेट व मेडल… नन्ही आद्या ने कहा थैंक यू डीएम मैम…आद्या ने 38 सेकंड मे संविधान की प्रस्तावना सुनाकर बनाया है रिकॉर्ड…इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड मे दर्ज हुआ है आद्या का नाम.

गोंडा कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीएम नेहा शर्मा ने नन्ही आद्या मिश्रा को इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड का मेडल, बैच, आईकार्ड और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया, आपको बता दें की आद्या मिश्रा ने भारत के संविधान की प्रस्तावना को देश की सबसे कम आयु की बच्ची द्वारा सबसे कम समय मे सुनाने का रिकॉर्ड बनाया है महज 38.38 सेकंड मे नन्ही आद्या संविधान की कुंजी कहे जाने वाले प्रस्तावना सुना देती है जिसके लिए उसका नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड मे दर्ज हुआ है।

इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड का आधिकारिक प्रमाण पत्र व मेडल मिलते ही नन्ही आद्या ने जिलाधिकारी गोण्डा नेहा शर्मा से कहा थैंक यू डीएम मैम…इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड द्वारा भेजे गए अचीवर्स किट को डीएम के द्वारा बच्चे को मिलने पर आद्या के पिता ने भी जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया है।

इस मौके पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया जिस तरह इस छोटी बच्ची ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है, निश्चित रूप से अपने जिले का नाम रोशन किया है और ऐसे बच्चों से देश उज्ज्वल भविष्य की और बढ़ रहा है,।