रायपुर l बीजेपी का संकल्प था हमारी सरकार आते ही आवास योजना स्वीकृत करना
पूर्व सरकार में पंचायत मंत्री ने इस्तीफा दे दिया था
पूर्व वर्ती सरकार के कारण 6 साल से प्रदेश में पीएम आवास रुका हुआ था
846931 आवास हमारी सरकार में स्वीकृत हुए
47090 आवास फिर से शुरू किए

पीएम जन मन योजना के तहत ट्राइबल इलाको में भी आवास स्वीकृत हुए
1 लाख 80 हजार आवास स्वीकृत हुए,
आवास प्लस का स्पेशल पैकेज हमने केंद्र से स्वीकृत कराए
3 लाख 30 हजार शिवराज सिंह चौहान ने और देने का वादा किया,
दूसरा वित्तीय वर्ष शुरू होते ही 3 लाख से ज्यादा और आवास पूरे होंगे
18 लाख का आंकड़ा जल्द आवास का पूरा होगा
यह संकल्प केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पूरा हुआ है
पीएम आवास की नई सर्वे सूची भी बनना शुरू हो चुका है आवास प्लस2024