खेल l अंडर-19 महिला T20 कप में गोंगाडी त्रिशा ने जमाया जमाया और इतिहास रचा वह टूर्नामेंट में शतक बनाने वाली पहली बैटर बनी t20 विश्व कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ 110 रन की पारी खेली.
महिला t20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने अंडर-19 में धमाकेदार खेल जारी रखते हुए स्कॉटलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर बना लिया, गोंगाडी त्रिशा ने 19 साल की उम्र में रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली ,आईसीसी महिला अंदर-19 T20 वर्ल्ड कप में शतक बनाने वाली पहली बैटर बनी गोंगाडी त्रिशा.

स्कॉटलैंड के खिलाफ सुपर मैक्स के दूसरे मुकाबले में 19 साल की गोंगाडी त्रिशा ने नाबाद 110 रन की पारी खेली टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी बटोर द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है स्कॉटलैंड की टीम टॉस हारने के बाद इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी गोगड़ी गोंगाडी त्रिशाऔर जी कामिनी की ओपनिंग जोड़ी ने धमाकेदार साझेदारी करते हुए गेंदबाजी के को तहस-नहस कर दिया 147 रन पर भारत का पहला विकेट गिरा कामिनी के आउट होने के बाद भी गोंगाडी त्रिशा ने दूसरी तरफ से हमला जारी रखा 108 रन तक स्कोर पहुंच गया
19 साल की गोंगाडी त्रिशाअंदर-19 T20 वर्ल्ड कप में सेंचुरी जमाने वाली पहली बैटर बन गई 27 बॉल पर 9 चौके और एक छक्के की मदद से 50 जमाने के बाद उन्होंने और भी आक्रामक होकर बल्लेबाजी की 53 गेंद में 100 रन बनाएं उन्होंने 59 गेंद में 110 रन बनाकर नाबाद रही.