बेमेतरा l बेमेतरा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन फॉर्म भरने के अंतिम दिन दोनों ही राष्ट्रीय पार्टी एवं निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किए है…वही प्रत्याशियों ने भारी संख्या में समर्थकों के साथ पहुँचकर शक्ति प्रदर्शन किया है….और अपने-अपने जीत का दावा किया है….

भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत 14 प्रत्याशी अपने नेता बेमेतरा विधायक दीपेश साहू साजा विधायक ईश्वर साहू, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, भाजपा जिला अध्यक्ष एवं समर्थकों के साथ भारी संख्या में नामांकन फॉर्म भरने पहुंचे… जहां सभी ने अपने-अपने जिला पंचायत क्षेत्र से नामांकन फार्म दाखिल किया है…. इस दौरान बेमेतरा पूर्व विधायक अवधेश चंदेल ने कहा कि देश में, प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है…और इस सरकार से जनता खुश है… और वही कहा कि भारी बहुमत के साथ नगरी निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा के जीत सुनिश्चित है….

विओ 2 :- कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी बेमेतरा पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के नेतृत्व में जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे…जहां अपने-अपने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक से नामांकन दाखिल किया है….इस दौरान साथ में पूर्व विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे, जिला पंचायत क्षेत्र के अधिकृत प्रत्याशी सहित भारी संख्या में कांग्रेस समर्थक एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे….वही पूर्व विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कहा की लोगों से विधानसभा चुनाव में भूल हुई है….जिसे लोग सुधारना चाहते हैं…. जिसका परिणाम 25 फरवरी को पता चलेगा…और कांग्रेस की पूरी तैयारी है….कांग्रेस को लोगों के समर्थन है…और नगरी निकाय और त्रिस्तरी पंचायत में कांग्रेस जीत कर निश्चित की अपनी सरकार बनाएगी…