धमतरी l धमतरी जिले में पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों पर भाजपा और कांग्रेस दोनो ही पार्टी ने बड़ी कार्रवाई की है….भाजपा ने 17 जबकि कांग्रेस ने 10 बागियों को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है…इस कार्रवाई से दोनो ही दल में हड़कंप मच गया है….

बता दे की धमतरी नगर निगम और नगर पंचायतों में पार्षद चुनाव के लिए टिकट नही मिलने से दोनो ही दल के कई कार्यकर्ता नाराज थे…जिसके चलते भाजपा और कांग्रेस से 27 कार्यकर्ताओ ने पार्टी से बगावत कर पार्षद चुनाव लड़ रहे है….वही पार्टी नेताओं द्वारा बागियों को नाम वापस लेने अंतिम समय तक मनाया गया…

इसके बाद भी बागी ठस से मस नहीं हुए….जिसको लेकर भाजपा और कांग्रेस ने आलाकमान के निर्देश पर बागी चुनाव लड़ने वाले लोगों को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है…

गौरतलब है कि वार्डो में बागियों ने दोनो ही दल के गणित बिगाड़ दिया है…जिसके कारण से कई वार्डो में चुनाव काफी रोचक हो गया है।

