दुर्ग l नगरीय निकाय चुनाव 2025 के तहत 11 फरवरी को मतदान होना है,, जिसके लिए निर्वाचन आयोग दुर्ग की तैयारी अब पूर्णता पर है,,

आज नगर पालिक निगम दुर्ग के 60 वार्डों और महापौर के चुनाव के साथ निगम भिलाई और निगम रिसाली मे होने वाले उपचुनाव के लिये EVM यूनिट का वितरण दुर्ग के पुलगांव मार्ग पर स्थित भारती विश्वविद्यालय से किया गया,, सुबह 8 बजे से शुरू हुई इस वितरण प्रक्रिया के लिए अधिग्रहित किए गए वाहनों से टीमों को रवाना किया गया,, बता दें कि उक्त नगरीय निकायों के एक सौ पैंसठ वार्डों में बनाए गए तीन सौ संतानबे मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दलों को मतदान सामग्रियों के साथ रवाना किया गया,,

नगर निगम दुर्ग की शहर सरकार के महापौर पद के लिये दो प्रत्याशी और अन्य निकायों के अध्यक्ष पदों के लिये 24 प्रत्याशियों सहित कुल 26 प्रत्याशी और पार्षद पद के लिये 540 प्रत्याशी चुनाव के मैदान में हैं,, एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि दुर्ग पुलिस के द्वारा भी चुनाव आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के आधार पर पूरी तैयारी कर ली गई है,,,
