उत्तराखंड l आपको बता दे कि वर्ष 2025 के वित्तीय वर्ष शुरू होने से पहले ही विभागों ने अपनी बकाया धनराशि वसूलने को लेकर अभियान चलाना शुरु कर दिया है अगर बात करें रामनगर में जल संस्थान की तो सरकारी विभागों पर करीब 90 लख रुपए से अधिक की बकाया है जिसमें रामनगर वन विभाग पर 14 लाख 60 हजार 604 रुपए बकाया है, तो वही खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर पर 13 लाख 70 हजार 185 रुपए का बकाया है। तो वहीं तीसरे नंबर पर उपखंड शिक्षा अधिकारी पर 12 लाख 41 हजार 941 रुपए का बकाया है जबकि चौथे नंबर पर लोक निर्माण विभाग पर 12 लाख 36 हजार 188 रुपया बकाया है। इसके अलावा रामनगर शहर में करीब ढाई करोड़ रुपए की बकाया आम उपभोक्ताओं पर है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता मनोज गंगवार ने बताया 31 मार्च तक सभी से बकाया बिल जमा करने को लेकर विभाग की टीम जा रही है।

उन्होंने बताया कि यदि 31 मार्च तक बकाया राशि जमा की जाती है तो बिलों पर विभाग द्वारा लगाई गई पेनाल्टी 100% माफ की जाएगी। यदि समय पर बिलो का भुगतान नहीं किया गया तो उन्होंने कहा कि इस बार चाहे वह आम उपभोक्ता हो या सरकारी विभाग सभी का कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।