हाल ही में दिल्ली विधानसभा को लेकर चुनाव हुए थे…वही चुनाव परिणाम में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा….कांग्रेस का दिल्ली में खाता भी नहीं खुल पाया… जिससे कांग्रेसी खेमे में काफी मायूसी देखने को मिल रही है… वही धमतरी पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अतुल लौंडे पाटिल ने कांग्रेस भवन में पत्रकारों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया…

वहीं मीडिया द्वारा दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस की हार को लेकर पूछे जाने पर राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली में पूरी ताकत से चुनाव लड़ी हैं… कहा की लोगों को लगा कि कांग्रेस की सरकार तो यहां बनेगी नहीं, इसलिए लोगों ने आम आदमी पार्टी को वोट दे दिया… राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि लोगों को शीला दीक्षित का मॉडल इस चुनाव में बहुत याद आया… इसके साथ ही दावा किया कि 2030 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूरी बहुमत से दिल्ली में सरकार बनाएगी।
