उत्तराखंड l 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व पर जिलाधिकारी सहित अधिकारी पहुंचेंगे टिंमर सैण
चमोली जिले में स्थित टिमर सैण महादेव की यात्रा अमरनाथ यात्रा के तर्ज पर की जाएगी। जिस से नीती घाटी के लोगों में खुशी का माहौल है ।

नीती गांव के समीप एक गुफा है। जहां पर शीतकाल में बर्फ का शिवलिंग प्राकृतिक रूप से बना रहता है। जिसे देखने के लिए स्थानीय सहित पर्यटक व श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहां पहुंचते हैं। जो शिव दर्शन के साथ पूजा अर्चना करते हैं। जिसे देखते हुए घाटी के लोग सरकार से यहां सुविधाएं जुटाने के साथ शीत काल में अमरनाथ यात्रा की भांति टिमर सैण महादेव यात्रा शुरू करने की मांग करने लगे है। घाटी के लोगों की मांग को देखते हुए मुख्य मंत्री ने जिला प्रशासन से इस मामले कारवाही के निर्देश दिए है। जिस पर जिला अधिकारी सहित प्रशासन के अधिकारी आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व पर यहां पहुंचेंगे ।

चमोली के जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि टिमर सैण महादेव जोशीमठ ब्लॉक की नीति घाटी में स्थित है। टिमर सैण महादेव को बाबा अमरनाथ का ही स्वरूप माना जाता है । उन्होंने बताया कि यहां बड़ी संख्या में शीतकाल में श्रद्धालु व पर्यटक पहुंच रहे हैं ।आगामी महाशिवरात्रि को यहां सभी जिला स्तरीय अधिकारी पहुंचेंगे।

नीती घाटी के कागा- गरपक के प्रधान पुष्कर सिंह राणा ने बताया कि टिमर सैण महादेव के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक व श्रद्धालु पहुंच रहे है। इस संबंध में हम जिलाधिकारी से मिले ।
