मध्य प्रदेश l अलीराजपुर जिले के छात्रावास के छात्र के साथ शिक्षक द्वारा अप्राकृतिक कृत्य करने के प्रयास का मामला सामने है, कक्षा दसवीं का छात्र हॉस्टल से बस में घर की ओर जा रहा था,

छात्र के साथ उसका शिक्षक खेमराज भयडिया भी जा रहा था, शिक्षक द्वारा छात्र के साथ जबरदस्ती उसके गुप्तांग पर हाथ रख कर दबाने का प्रयास किया, छात्र सीट छोड़कर भागने लगा तो टीचर मैं धमकी डिकी यदि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा, घटना के बाद छात्रा के गुप्तांग में दर्द होने लगा, छात्र ने कराया, पिताजी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
