नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने किया ट्वीट
PM के कार्यक्रम में पवन अहलूवालिया की संभावित मौजूदगी क्यों
छतरपुर के बागेश्वर धाम में 23 फरवरी को प्रस्तावित कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी जाना है।
इस कार्यक्रम में विवादास्पद उद्योगपति पवन अहलूवालिया को शामिल किए जाने की जानकारी सामने आई
जबकि, इस उद्योगपति के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी के कई मामलों की जांच चल रही है
नई दिल्ली, कटनी समेत कई जगह इस उद्योगपति के प्रकरण विचाराधीन हैं

फिर ऐसी क्या मजबूरी है कि इस उद्योगपति का नाम PM का स्वागत करने वालों की संभावित लिस्ट में है
आखिर PMO पर किसने दबाव डालकर विवादास्पद उद्योगपति को प्रमुखता दी
देखना है PM नरेंद्र मोदी जी क्या इस बदनाम उद्योगपति से स्वागत करवाएंगे
