उत्तर प्रदेश l समाजवादी के मुखिया उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव आज कानपुर में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने वाले ओर केंद्र ओर प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे ओर कहा कानपुर कामपुर बने ये हम सब की यह हसरत है लेकिन जिस तरह से कानपुर के उद्यमी कारोबारी व्यापारी इतनी दिक्कतों के बाद भी अपना कारोबार चला रहे है।कानपुर का पूरे देश ओर विश्व जो नाम और प्रतिष्ठा व अर्थ के मामले में एक नंबर था वो धीरे धीरे खत्म होता जा रहा है।

कानपुर लोगो को रोजगार देता काम देता था जिससे कानपुर एक खुशहाल उद्योग स्थापित करता था वो सब खत्म होता जा रहा है।कुछ समय से कारोबारियों को बहुत उलझनों के बाद काम करने को मजबूर है।सरकार ने जो पिछले बजट पास किया ओर इस समय के बजट में केवल मायूसी लाने का काम किया है।

कानपुर में समाजवादी सरकार में पनकी में कारखाने को ले लीजिए पुराने कारखाने को बंदकर दूसरा नया कारखाना बनवाया जो अधिक मात्रा में बिजली का उत्पाद करके अर्थव्यवस्था को बढ़ाने काम होगा। कानपुर के साथ प्रदेश की बिजली पूर्ति करेगा।समाजवादी पार्टी बेहतर की दिशा में काम करती है।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि कानपुर वालो ने बीजेपी सरकार के संसद,विधायक यहां तक स्पीकर भी देख लिया।

गंगा सफाई पर अखिलेश यादव ने कहा कि जब वो लखनऊ से कानपुर आ रहे थे देखा कि गंगा किनारे बच्चे खेल रहे है।तो सोचो मई,जून में गंगा का क्या हाल होगा कानपुर में गंगा ओर आगरा में जमुना सुख जाएंगी।
गंगा सफाई के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों आपस में टकरा रही है।गंगा सफाई को लेकर उन्होंने सरकार से कुंभ को ओर अधिक समय तक चलने की गुजारिश भी की है जिससे जो लोग कुंभ स्नान से वांछित रह गए हो वो भी संगम स्नान कर ले।
साथ ही मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के बयान पर कहा सदन में मुख्य मंत्री जी कुछ भी बोल सकते नेता पंकज पटेल के उर्दू भाषा के प्रयोग पर सत्ता के सभी लोगों ने जो अभद्रता की ओर उसको स्वीकार महोदय सुनकर हस रहे थे जो दुर्भाग्य पूर्ण है।
उर्दू भाषा देश की एक ऐसी भाषा है जिससे सभी काम होते है जो तहजीब के लिए जानी जाती है।