रायपुर l प्रदेश कांग्रेस भवन पहुंची ED की टीम,
मामले पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान
कहा
कल ED का समन आया है,

देश में पहली बार कांग्रेस भवन में बीजेपी के कहने पर ED की टीम पहुंची,
ED ने समन दिया गया हमने ले भी लिया, और उसका जवाब भी देंगे,
72 करोड़ की आय से कांग्रेस भवन बना है वह पहले ही बता दिए तो जानकारी मांगते की जरूरत क्या है
दीपक बैज ने ed पर उठाया सवाल
कहा
भाजपा प्रदेश कार्यालय लगभग डेढ से 200 करोड़ की लागत से बनी है,
15 साल के काले कमाई से बनाया गए है,
क्या ED उसकी जांच करेगी क्या,
बीजेपी एकात्म परिसर की ज़मीन 1 रुपए में लाकर बनाया गया है
वहां भी बिजनेस का काम चल रहा है किराया वसूला जा रहा है,