धमतरी l धमतरी नगर निगम चुनाव परिणाम आने के 8 दिन बाद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया…महापौर रामू रोहरा सहित सभी 40 वार्ड पार्षदों ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ लिया…. महापौर सहित सभी पार्षदों को धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी ने शपथ दिलाई…

कार्यक्रम का आयोजन धमतरी के इंडोर स्टेडियम में रखा गया था… वही इस कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा, महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, महासमुंद सांसद रूप कुमारी चौधरी, कुरूद विधायक अजय चंद्राकर एवं भाजपा के सभी नेता, कार्यकर्ता सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे…

शपथ ग्रहण के बाद महापौर रामू रोहरा नगर निगम पहुंचे विधि विधान से पूजा अर्चना कर नगर निगम कार्यालय के भीतर प्रवेश किया….जिसके बाद पदभार ग्रहण किया…

मीडिया से चर्चा के दौरान नव नियुक्त महापौर रामू रोहरा ने कहा कि उनका एक ही मुद्दा है शहर विकास का… और शहर विकास को लेकर रणनीति बनाकर काम करेंगे….कहा कि शहर के सभी 40 वार्डों में बिना भेदभाव के विकास के कार्य होंगे…वही प्रभारी मंत्री ने कहा कि अब चौपल इंजन की सरकार बन गई है…अब शहर से लेकर गांवों का सर्वांगीण विकास होगा।
