झाँसी l झाँसी में चार पहिया गाड़ी सवार गिरोह ने दंपत्ति को बनाया शिकार
दंपत्ति के बैग से लाखों के जेवरात पर किया हाथ साफ

बीच रास्ते में पति-पत्नी को उतार कर भागे बदमाश
बैग की चैनों को फेविकोल से किया जाम

पीड़ित दंपत्ति ने 112 पुलिस को दी सूचना ,थाना मोठ कोतवाली पुलिस से की शिकायत
पुलिस ने दंपत्ति को कोतवाली से किया चलता

पीड़ित के मुताबिक बैग में 7 लाख 50 हजार के थे जेवरात
भांजी की शादी समारोह में शामिल होने झाँसी जा रहे थे दंपत्ति
मोठ कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 27 का मामला