धमतरी lधमतरी जिले के ग्राम गातापार में चल रहे जुए फड़ में पुलिस ने दबिश देकर 10 जुआरियों को धर दबोचा ,वही जुआरियों के पास से भखारा थाना पुलिस ने करीब 48 हजार रुपये नगद और ताश पत्ती बरामद किया है ,पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है..

बताया जा रहा है कि ग्राम गातापार में एक घर के सामने जुआ चलने की सूचना पुलिस को मिली थी ,सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया ,इस दौरान पुलिस ने जुआ खेल रहे 10 जुआरियों को पकड़ कर थाना लाया ,पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी जुआरी भखारा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं ,और सभी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है।

