दंतेवाड़ा l दंतेवाड़ा में दंतेश्वरी फाइटर की टीम माओवादियों के लिए बनी काल। नक्सल मोर्चे पर तैनात महिला फाइटर्स की टीम ने कई खूंखार माओवादियों को खत्म किया है.

दक्षिण बस्तर यानी दंतेवाड़ा में दंतेश्वरी महिला फाइटर्स टीम पुरुष जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलकर काम कर रही हैं. नक्सलवाद के खात्मे के लिए दंतेश्वरी फाइटर्स की टीम लगातार जंगल में सर्च ऑपरेशन पर जाती हैं. माओवादियों से लोहा लेते हुए महिला फाइटर्स की टीम ने कई खूंखार माओवादियों को अबतक ढेर किया है.

दंतेश्वरी महिला फाइटर: दंतेश्वरी महिला कमांडो की एडिशनल एसपी पूजा कुमार ने बताया कि दंतेश्वरी महिला फाइटर कमांडो टीम का गठन 19 मई 2019 में हुआ. महिला कमांडो टीम के गठन के पीछे ये उद्देश्य था कि ये टीम न सिर्फ माओवादियों से लड़े बल्कि गांव वालों की मदद भी करे.

गांव के लोगों के साथ तालमेल बिठाकर ये टीम काम करती है. गांव के महिलाएं भी इन महिला जवानों से बेझिझक होकर अपना सुख दुख बांटती हैं. दंतेश्वरी महिला फाइटर्स की टीम को अबतक कई सम्मान भी मिल चुके हैं. इन महिला जवानों ने दंतेवाड़ा के जंगलों में कई खतरनाक ऑपरेशन को भी अंजाम दिया है.

गांव वालों के लिए बन रही रोल मॉडल: इन महिला फाइटर कमांडो को ड्यूटी करता देख गांव की लड़कियां भी इनके जैसा बनना चाहती हैं. बस्तर में जिस तेजी से शिक्षा और स्वास्थ्य का विस्तार हो रहा है उसी तेजी से नक्सलवाद पर भी करारा प्रहार हो रहा है. दंतेवाड़ा के युवा भी अब जान गए हैं कि उनका जीवन स्तर तभी बदलेगा जब उनको शिक्षा हासिल होगी. बस्तर की बेटियां भी अब पढ़ लिखकर दंतेश्वरी फाइटर की टीम में शामिल होना चाहती हैं, देश की सेवा करना चाहती हैं.

बस्तर में चल रहा एंटी नक्सल ऑपरेशन: पूरे बस्तर में माओवाद के खात्मे के लिए एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा है कि साल 2026 के मार्च तक हमें नक्सलवाद को खत्म करना है. नक्सलवाद के खात्मे के लिए बस्तर में नक्सल पुनर्वास का भी काम चल रहा है