मध्यप्रदेश l 2000 से ज्यादा प्रकरण आपसी सहमति से निराकरण प्रक्रिया जारी,प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव श्रीवास्तव ने किया लोक अदालत का शुभारंभ ,कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अशोक गुप्ता जिला न्यायाधीश उत्सव चतुर्वेदी जिला न्यायाधीश सुदीप कुमार श्रीवास्तव सहित जिला सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण कुमारी निधि मोदिता पिंटो सहित अन्य जज रहे मौजूद.

मध्यप्रदेश की दतिया में की लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया गया ।यहां आपसी सहमति से कई मामलों का निराकरण किया गया। मोटरयान दुर्घटना, बैंक रिकवरी, जलकर बिजली पारिवारिक विवाद सहित अन्य मामले सुनवाई के बाद निराकृत किए गए ।

इस पहले प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव श्रीवास्तव प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय अशोक गुप्ता जिला न्यायाधीश उत्सव चतुर्वेदी सहित जिला सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण कुमारी निधि मोदिता पिंटो, सतीश बूनिया।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,सहित अन्य जजों की मौजूदगी में लोक अदालत का विधिवत शुभारंभ किया गया ।

यहां दंपतियौ को कई दिनों बाद एक होने का आपसी सहमति के बाद मौका मिला ।जजों के सामने पति-पत्नी ने अपने पुराने विवाद को भूलकर नए सिरे से जीवन आरंभ करने का वादा किया और एक दूसरे को माला भी पहनाई। इस मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव श्रीवास्तव ने पति-पत्नी को एक पौधा भी भेंट किया। मोटर क्लेम के कई मामलों का निराकरण भी इस लोक अदालत में किया गया।
