मध्यप्रदेश l विधायक रीति पाठक का पलटवार सदन चलने कहां देते हैं विपक्ष के लोग शोर शराबा के चलते नहीं चल पाता सदन।
सीधी जिले के चुरहट में प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री रहे स्व कुवर अर्जुन सिंह के 14 वी पुण्यतिथि पर चौथी बार लगाया गया स्वस्थ शिविर कैंप,
शिविर में चिरायु मेडिकल एवं हॉस्पिटल भोपाल के डॉ एवं 300 लोगो के स्टॉप के द्वारा कैंप का किया जा रहा संचालन,कैंसर,सर्जरी,मानसिक रोग,स्त्री रोग सहित अन्य विशेषज्ञ है।

चिरायु शिविर के दौरान अजय सिंह राहुल का बड़ा बयान आने वाले दिनों में सोमवार से शुरू होने वाला है विधानसभा सत्र को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दिए है श्री अजय सिंह ने कहा कि मेरा तो मानना है कि विधानसभा का बहिष्कार होना चाहिए,
1956 से लेकर आज तक 10 दिन का कोई सत्र नहीं हुआ है 10 दिन में आप कौन से विभाग पर कौन से बजट पर चर्चा करेंगे मुझे सवाल पुछना चाहिए सत्र शुरू होने पर,मै तो कांग्रेस पार्टी के लोगों से कह चुका आप जाते तो ज्यादा अच्छा है विरोध प्रदर्शन करिए न जाइए विधानसभा आग्रह करिए कि अच्छी संख्या में अच्छे दिनों के लिए सत्र हो विभाग में चर्चा हो हजारों करोड़ों का हफ्ते में उधार लिए जाते है हर हफ्ते 10 दिन में पड़ने को मिलता है 5 हजार 6 हजार करोड़ लिया गया किस चीज के लिए,
मध्यप्रदेश की जनता कर्ज में डूबती जा रही है आप देख लीजिएगा 10 दिन भी सत्र नहीं चलेगा,7 वे दिन यह सत्र समाप्त न हो जाए तो मैं नाम बदल दूंगा,
वही प्रदेश में हुए GIS पर भी साधा निशाना कहा GIS का आयोजन हमने बहुत देख लिए शिवराज सिंह जी ने पता नहीं कितने 12,13 इन्वेस्टर सम्मिट किए हर बार सुनते थे एक लाख तीस हजार करोड़,चार लाख पांच हजार करोड़ कहा है मध्यप्रदेश में बता दे ना कितनी इन्वेस्टमेंट,कहा पर बेरोजगारी दूर हुई,कौन सी संभावना हम लोग तलाश रहे है ।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के बयान पर विधायक रीति पाठक ने पलट बार करते हुए कहा सदन चाहे छोटा चले या लंबा चले उन्हें जनहित चर्चा करना नहीं है शोर सराबा करना है बाकआउट करना है इसलिए कम चलेगा तो कम करेंगे लंबा चलेगा ज्यादा करेंगे कम समय भी चलेगा तो भी जो काम होने हैं वह तो होगा ही
फिलहाल अभी तक
मौके पर चिरायु मेडिकल हॉस्पिटल भोपाल के संचालक डॉ गोयनका सहित चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल,सहित जिले के अन्य नेता मौजूद ।