यूपी के हमीरपुर जिले की सदर तहसील में भूकंप का माॅक ड्रिल वाराणसी से आई NDRF की टीम ने किया। माॅक ड्रिल के दौरान टीम ने भूकंप के दौरान राहत और बचाव के लिए विभिन्न प्रकार के ट्रायल किया जिसमें भूकंप के दौरान फंसे हुए लोगों को बिल्डिंगों से उतारना।

और घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाना जैसे अभ्यास सदर तहसील में NDRF की टीम द्वारा किए गए। सभाजीत यादव एनडीआरफ टीम कैप्टन ने बताया कि सदर तहसील में आज भूकंप के बाद होने वाले नुकसान को लेकर रियलसल किया गया जिसमें शॉर्ट सर्किट आदि से बचाव का अभ्यास किया गया।

इस दौरान तहसील में आए लोगों की भूकंप अभ्यास देखने के लिए भीड़ लग गई। जिलाधिकारी के निर्देशों पर सदर तहसील में NDRF टीम द्वारा भूकंप अभ्यास एडीएम की देखरेख में किया गया।
