मध्य प्रदेश l मैहर दर्शनार्थियों से भरी कार ट्रैक्टर को बचाने के चलते अनियंत्रित होकर पलटी ब्रिज से गिरी नीचे गिरी कार, एक दर्जन लोग हुए घायल , NH-30 ग्राम नादन की घटना , मां शारदा माता मंदिर से मुंडन करवा लौट रहे थे सभी , घायलों को डायल 100 की मदद से ले जाया गया सिंविल अस्पताल अमरपाटन , चार गंभीर घायलों को ईलाज बाद जिला अस्पताल किया गया रेफर , घायलों में 2 साल का मासूम भी शामिल.
