दुर्ग l भिलाई के कोहका कुरुद मुख्य मार्ग से लगा चंद्र नगर पहुँच मार्ग अवैध कब्जोँ की बली चढ़ चुका है और इसके साथ साथ अग्रसेन ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भी विवाद के घेरे में नजर आ रहा है,,

इस निजी संस्था के मालिक राजेंद्र अग्रवाल के द्वारा इस रिहायशी इलाके में टाइल्स बेचने का काम भी किया जाता है,, लोडिंग अनलोडिंग को लेकर रोजाना खड़ी होने वाली ट्रकों की वजह से लोगों को आने जाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,, हाई कोर्ट के निर्देश के बाद निगम और राजस्व की टीम ने अवैध कब्जोँ की नपाई की जिसमें 4 लोगो के द्वारा कब्ज़ा किये जाने कि पुष्टि हुई,,

कोहका कुरूद मुख्य मार्ग से चंद्रनगर जाने वाले पहुच मार्ग पर चार बड़े कब्जों को हटाये जाने कि कवायद की जा सकती है, जिसकी जद में एक मकान, एक स्कूल और आईटीआई का पार्किंग भी शामिल है,, इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के दो बड़े भाजपा नेताओं के समर्थकों का दल भी मौके पर डटा रहा,,
अग्रसेन आईटीआई के संचालक राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि 30 साल पहले इसी निगम ने मेरी इस जमीन का सीमांकन कर सीमांकन रिपोर्ट मुझे सौपा था,, ज़रूरत पड़ेगी तो कार्रवाई को हाई कोर्ट में चुनौती भी दे सकते हैं,, वही दूसरी तरफ प्रार्थी शारदा प्रसाद का कहना है कि चन्द्रनगर वासियों को 30 साल से रोड रास्ते की सुविधा नहीं मिल पाई है, कई बार शिकायत करने के बाद हाई कोर्ट के निर्देश के बाद आज नपाई की कार्यवाही की जा रही है,,,,,