मध्यप्रदेश l मध्यप्रदेश विधानसभा की महफिल को लूट लिया मोहन सरकार के दो मंत्रियों ने विधानसभा में गूंजे कैलाश विजयवर्गीय और राकेश शुक्ला के भजन
मध्यप्रदेश की विधानसभा में गुरुवार को फाग उत्सव आयोजित किया गया फाग महोत्सव शाम ढलते ढलते सुरों और रंगों से सराबोर हो चुका था ,विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा आयोजित इस होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन मध्यप्रदेश की विधानसभा के सभागृह में हुआ ,सभी विधानसभा सदस्यो हाल भर चुका था.और मशहूर साधो बैंड अपनी संगीत प्रस्तुति दे रहा था इसी बीच इस फाग महोत्सव की महफिल को मोहन सरकार के दो मंत्रियों ने लूट लिया ,कबीना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और राकेश शुक्ला ने ने महफिल में रंग ज़मा दिया.

सबसे पहले कैलाश विजयवर्गीय ने मंच से देश भक्ति का गाना गाते हुए हिंदी हिंदुस्तान और पाकिस्तान को हराएंगे गाकर माहौल जोशीला कर दिया ,वही मोहन कैबिनेट के मंत्री राकेश शुक्ला भी कहा पीछे रहने वाले थे उनकी भजन गायकी की ने सबको आनंदित कर दिया…
मंत्री राकेश शुक्ला ने मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे राम आएंगे राम आएंगे गाकर मुख्यमंत्री सहित विधानसभा अध्यक्ष साथी विधायकों और मौजूद मीडिया साथियों का मन मोह लिया, मंत्री वरिष्ठ बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय की गयींकी पर मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष कई मंत्री विधायक थिरक उठे ,.दिनभर सदन में दाँव पेंच लगाने वाले पक्ष विपक्ष के सभी सदस्य एकरंग में रंगे नज़र आ रहे थे…