उत्तराखंड l अल्मोड़ा जनपद ताड़ीखेत ब्लॉक के सौनी – देवलीखेत में शराब की दुकान खोलने का ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनन्द को ज्ञापन सौंपा और क्षेत्र में शराब की दुकान नहीं खोलने की मांग की।

ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम- सोनी-देवलीखेत में नई अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने के लिए टेण्डर नोटिस प्रकाशित हुआ है, नई शराब की दुकान खोलने का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि सोनी-देवलीखेत ग्रामीण क्षेत्र है, यहां इण्टर काॅलेज और बिनसर महादेव का पौराणिक मन्दिर व पर्यटन हेतु सोनी-बिनसर का संरक्षित वनक्षेत्र है।
नई शराब की दुकान खुलने से यहाँ के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ एवं नशे की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलेगा। यदि टेण्डर द्वारा दुकान आवंटित की जाती है तो स्थानीय स्तर पर इसके विरोध में जनआन्दोलन किया जायेगा।